अमेरिकी कंपनियों के सीईओ को मिला मोदी मंत्र, पीएम ने दिया भारत मे निवेश का ऑफर

अमेरिका दौरे पर पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को टॉप 5 अमेरिकी कंपनियों के के साथ मुलाकात हुई जो करीब एक घंटा चली। इस मीटिंग से अमेरिकी कारोबारी प्रधानमंत्री मोदी के जैसे मुरीद हो गए। बार-बार हर सीईओ प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी सोच और भारत की तारीफ करते रहें। पढ़ें की किस सीईओ ने कैसे तारीफ की- 

जनरल एटॉमिक्स के अध्यक्ष और सीईओ, विवेक लाल ने कहा कि “यह एक बेहतरीन बैठक थी। हमने प्रौद्योगिकी, भारत में नीतिगत सुधारों और निवेश के दृष्टिकोण से अपार संभावनाओं पर चर्चा की।”

ब्लैक स्टोन के चेयरमैन सीईओ स्टीफन ए श्वार्जमैन का कहना था कि

“यह(मोदी सरकार) विदेशी निवेशकों के लिए एक बहुत ही अनुकूल सरकार है। जो लोग रोज़गार पैदा करने के लिए भारत में पूंजी लगाना चाहते हैं, उनके सहयोग के लिए भारत सरकार को उच्च ग्रेड मिलना चाहिए”

फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमार ने बताया कि “स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री मोदी नेतृत्व में औद्योगिक नीति के साथ-साथ व्यापार नीति में एक मज़बूत संतुलन बनाने के लिए काम किया है, यह भारत में विनिर्माण स्थापित करने के लिए फर्स्ट सोलर जैसी कंपनियों के लिए एक आदर्श अवसर है”

वहीं, एडोब के चेयरमैन का कहना था कि “भारत में विस्तार कैसे किया जाए, इस बारे में उनके(प्रधानमंत्री मोदी) दृष्टिकोण के बारे में जानकर हमेशा बहुत खुशी होती है। जिन प्रमुख विषयों पर हमने बात की उनमें इनोवेशन में निरंतर निवेश एक था। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी आगे बढ़ाने का तरीका है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *