बिहार- एम्बुलेंस में मिली शराब, विपक्ष हमलावर

सारण से भाजपा सांसद और राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजीव प्रताप रूडी की तरफ से मुहैया करायी गई एंबुलेंस से शराब की डिलीवरी मामले पर सियासत शुरू हो गई है जिसे लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने राज्‍य सरकार पर निशाना साधा।

जाप के अध्‍यक्ष और पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने भी इस मामले में तंज कसा है। तेजस्‍वी यादव ने कहा कि जिन लोगों ने बिहार में शराबबंदी लागू की और जिनपर इसे सफल बनाने की जिम्‍मेदारी है, उनसे सवाल पूछा जाना चाहिए कि सांसद फंड से चल रही एंबुलेंस से शराब कैसे बरामद हो गई।

“अब हम सांसद निधि के एम्बुलेंस से दारू ढुलाई पर हम क्या बोलें?

उनसे पूछिए जिनपर इसे रोकने की जिम्मेदारी है! हम पूछेंगे तो वो “Looking London, talking Tokyo” हो जाएँगे! अंट शंट बक कर कहीं और ही बात ले जाएँगे!बिहार का तो उन्होंने बट्टा बिठा ही दिया है!” तेजस्वी ने बयान दिया।

नेता ने कहा कि मौजूदा सरकार ने बिहार का भट्ठा बैठा दिया है। वे पूरी तरह फेल हो चुके हैं। उन्‍होंने इस क्रम में नीतीश कुमार के भाजपा के दबाव में होने के बात पर कहा कि यह तो वे ही बताएं। “

लेकिन सच्‍चाई यही है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है। सरकार का यह बस जुमला रह गया है कि सरकार ने किसी को सताती है और न बचाती है।” इस दौरान खाद की कमी के मसले पर भी उन्‍होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि “अब बोलने को कुछ नहीं बचा है।

पहले एम्बुलेंस से बालू की ढुलाई होती थी आज एम्बुलेंस में शराब की ढुलाई हो रही है। सरकार अब भी कहेगी की बिहार में शराबबंदी है। जिस गाड़ी पर मरीजो को ले जाना चाहिए उस पर शराब की ढुलाई हो रही इससे शर्मनाक कुछ भी नहीं।”

गौरतलब हो कि सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी के कोष से पंचायत स्तर पर दिए गए एम्बुलेंस से 280 लीटर देशी शराब बरामद की गई है। मामले में एम्बुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार कर चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं भाजपा सांसद ने इस कार्रवाई को लेकर पुलिस महकमे और जिला प्रशासन धन्यवाद दिया, साथ ही एंबुलेंस संचालन समिति के खिलाफ पुलिस से एक्शन लेने की मांग की है।

Read More:

  1. बख्तियारपुर का नाम बदलने के सवाल पर भड़के नीतीश, कहा- मेरे यहाँ रहते…
  2. क्वॉड देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
  3. भवानीपुर की मस्जिद पहुँची ममता बनर्जी, उठा सवाल- क्या चुनाव जीतने के लिए यह है जरुरी?
  4. हिंदी दिवस आज, पढ़ें कुछ खास
  5. आप’ ने अयोध्या में निकाली तिरंगा यात्रा, सोशल मीडिया पर वायरल हुए पुराने बयान
  6. दिल्ली स्पेशल सेल ने 6 आतंकियों को किया गिरफ्तार, पाक से लेकर आए थे ट्रेनिंग
  7. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिकेंगे चंपारण में बने बर्तन
  8. टेलीकॉम सेक्टर में आएंगे क्रांतिकारी बदलाव, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
  9. अफगानिस्तान के हाल पर जनरल विपिन रावत ने दिया बड़ा बयान जानें मायने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *