जिस तरह से बिहार चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे आये है, महागठबंधन खेमे में ख़ुशी का माहौल है वहीँ NDA का खेमा खामोश नज़र आ रहा है. NDA के नेताओं ने एग्जिट पोल के नतीजों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है की इस बार भी नितीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे.
एग्जिट पोल के रिजल्ट्स पर बात करते हुए JDU के नेता डॉ. सुनील सिंह ने कहा “हम इस एग्जिट पोल को पूरी तरह से खारिज करते है. एक तो इस एग्जिट पोल के सैंपल साइज छोटे है दूसरे इसमें कई गड़बड़ियां भी है. तीसरा हमारे जो वोटर है वो साइलेंट वोटर है. उसको चुप्पा वोटर कहते है. वो लाउड नहीं है, आगे बढ़कर नहीं आते है. वो वोटिंग के दौरान अपना वोट डालते है. चुपचाप तीर छाप मारते है.”
2015 के एग्जिट पोल का ज़िक्र करते हुए सुनील सिंह ने कहा “2015 में भी बीजेपी को बढ़त दिखाई जा रही थी. मगर रिजल्ट ऐसा नहीं हुआ. 2015 में भी इन्हीं साइलेंट वाटरों ने नितीश कुमार के लिए वोट किया था.
RJD पर तंज कस्ते हुए सुनील सिंह ने कहा की नतीजे आने से पहले जश्न न मनाए। अभी 10 नवंबर का इंतज़ार करे. नतीजे सबके सामने आ जाएंगे.