यूपी उपचुनाव एग्जिट पोल- योगी मारेंगे मैदान या सपा-बसपा-कांग्रेस का बुलंद होगा झंडा, जानें

उत्तरप्रदेश विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर पिछले दिनों राज्य में राजनीतिक तापमान गर्म भी था। बीजेपी की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ इन सातों सीटों पर प्रचार के लिए पहुंचे थे। अब नतीजों का सभी को बेसब्री से इंतजार है। अलग-अलग चैंनलों के द्वारा इन सात सीटों के नतीजों को ले जारी किये गए एग्जिट पोल के मुताबिक 7 में से 5 सीटों पर बीजेपी कब्जा कर सकती है जबकि 2 सीटें सपा के खाते में जाती नजर आ रही हैं।

आपको बता दें कि उपचुनाव अमरोहा की नौगावां सादात, बुलंदशहर, फीरोजाबाद की टूंडला, उन्नाव की बांगरमऊ, कानपुर की घाटमपुर, देवरिया की देवरिया व जौनपुर की मल्हनी सीट पर हुआ। इन सात सीटों के लिए कुल 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। मतदान के लिए 1754 पोलिंग सेंटर और 3655 पोलिंग स्टेशन बनाये गये थे।

गौरतलब है कि उपचुनाव में कुल 53.62 फीसद मतदान हुआ। साल 2017 के चुनाव में सात सीटों पर 63.90 फीसद वोटिंग हुई थी। पिछले आम चुनाव के मुकाबले इस उपचुनाव में लगभग 12.63 फीसद कम वोट पड़े।

10 राज्यों की 54 सीटों पर उपचुनाव सम्पन्न, देखें कहाँ हुई बम्पर वोटिंग, कहाँ पीछे रहे मतदाता

एमपी- उपचुनाव खत्म लेकिन जुबानी जंग जारी, कमलनाथ बोले- सिंधिया-बीजेपी एक दूसरे को बताएंगे हार का जिम्मेदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *