मध्यप्रदेश- बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, बचाने में जुटा प्रशासन

मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले से आज एक बुरी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना अंतर्गत सेतपुरा इलाके में एक पाँवह साल का बच्चा खेलते वक़्त बोरवेल में गिर गया। बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। प्रशासन मौके पर मौजूद है और राहत-बचाव का कार्य जारी है।

निवाड़ी जिले के एडिशनल एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि राहत बचाव कार्य जारी है और हम बच्चे की रोने की आवाज़ सुन पर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सेना भी राहत बचाव कार्य मे स्थानीय प्रशासन को सहयोग दे रही है। बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाने के साथ ही बोरवेल में कैमरा के माध्यम से बच्चे की हालत पर नजर रखी जा रही है।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट में लिखा,’ओरछा के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना बचाव कार्य में जुटी है। मुझे विश्वास है कि शीघ्र प्रह्लाद को सकुशल बाहर निकाल लिया जायेगा।’

मध्यप्रदेश के उज्जैन में जहरीली शराब पीने से सात की मौत से मचा हड़कंप, सख्त कार्रवाई के आदेश

मध्यप्रदेश के धार में भयानक सड़क हादसा, 6 की मौत, 23 घायल, सीएम ने जताया दुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *