बिहार चुनाव: बीजेपी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने तेजस्वी-राहुल की जोड़ी को बताया ‘पिग्गी राइड’

बिहार में दो चरणों का मतदान ख़त्म हो चुका है और 7 नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है. इसके लिए सभी पार्टियां ज़ोर-शोर से जुटी हुई है. इसी सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी पटना पहुंचे और वहाँ उन्होंने पत्रकारों से बात की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने एक और जहां विपक्ष को घेरा वहीँ NDA की फिर से सरकार बनने का दावा भी किया.

राजीव प्रताप रूडी ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे तेजस्वी यादव और कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी पर तंज कस्ते हुए कहा “बिहार में राहुल गाँधी तेजस्वी जी के ऊपर पिग्गी राइड कर रहे है. राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव दोनों का ही कुछ अता-पता नहीं है वह कहाँ है.”

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत शोरेन ने जय श्री राम नारे को लेकर दिए बयान पर रूडी ने कहा “अगर राज्य का मुख्यमंत्री खुद घोषित कर रहा है की यह नारा सुनकर उसका दिमाग खराब हो जाता है तो बड़ी चिंता की बात है और अगर एक राज्य का मुख्यमंत्री यह स्वयं घोषित क्र रहा है तो झारखण्ड के लिए बड़ा अभिशाप है.

बिहार चुनाव में NDA की जीत पर रूडी ने कहा की नितीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनने जा रही है. हम बहुत के साथ फिर से आ रहे है. 

बिहार चुनावों के बीच अब तक 65 करोड़ से ज्यादा नगदी बरामद,2019 और 2015 चुनावों का टूटा रिकॉर्ड

बिहार चुनाव: मुजफ्फरपुर के बरुराज में इस मतदान केंद्र पर नहीं पड़ा एक भी वोट, जाने वजह

बिहार चुनाव: मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर रैली के दौरान प्याज से हमला, बाल-बाल बचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *