प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों से प्यार किसी से छुपा हुआ नहीं है. मगर इस बार एक चार साल की प्यारी सी बच्ची ने मोदी को अपना मुरीद बना लिया है. मिजोरम की रहने वाली एस्तेर हंमटे ने सोशल मीडिया पर ‘वन्दे मातरम’ गाना पोस्ट किया जो वायरल हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एस्तेर हंमटे का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा “अद्भुत और सराहनीय। हमें आप पर गर्व है.”
प्रधानमंत्री मोदी से पहले मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने अपने सोशल मीडिया पर यहाँ गाना शेयर किया था. उन्होंने उनके यूट्यूब का लिंक भी शेयर किया था.
आपको बतादें की एस्तेर हंमटे मिजोरम के लुंगलेई की रहने वाली है. वह सोशल मीडिया पर अपने गाने पोस्ट करती रहती है. उनके यूट्यूब चैनल पर अब तक 21 गाने उन्होंने शेयर किये है और उनके 77 हज़ार से ज्यादा फोल्लोवेर्स हो चुके है.