IPL 2020: CSK vs DC : दिल्ली के पास फिर से नंबर 1 बनने का सुनहरा मौका, चेन्नई भी अपने जीत के अभियान को जारी रखने आज मैदान पर उतरेगी

आईपीएल में आज दो मैच खेले जाने है. पहला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच और दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच.

आज का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जायेगा. यह मुकाबला शारजाह में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर दिल्ली जहां पॉइंट्स टेबल में फिर से नंबर 1 बनना चाहेगी वहीँ चेन्नई की टीम को आईपीएल में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बहुत ज़रूरी है.

इस सीजन के 7वें मुकाबले में दिल्ली की टीम ने चेन्नई को44 रनों से मात दी थी. यह मैच दुबई में खेला गया था. इस जीत के हीरो थे दिल्ली के तेज़ गेंदबाद रबाडा जिन्होंने मैच में 3 विकेट चटके थे. आज का मैच जीतकर चेन्नई अपनी हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी.

आईपीएल पॉइंट्स टेबल में में दिल्ली दूसरे पायदान पर है वहीँ चेन्नई की टीम 3 जीत के साथ छठे पायदान पर है. इस लिहाज से देखा जाए तो दिल्ली की टीम चेन्नई पर भरी पड़ती नज़र आ रही है.

हेड-टु-हेड मुकाबले

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 22 मुकाबले हुए है जिसमें से  चेन्नई ने 15 और दिल्ली ने केवल 7 मैच जीते है.  इस लिहाज़ से देखा जाए चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी है मगर इस सीजन चेन्नई की परफॉरमेंस बेहद खराब रही है और दिल्ली शानदार फॉर्म में नज़र आ रही है.

दिल्ली के लिए यह होंगे की प्लेयर्स

दिल्ली की टीम में बैटिंग का दारोमदार कप्तान सुरेश अय्यर, शिखर धवन, ऋषब पंत और पृथ्वी शॉ पर रहेगा. कप्तान सुरेश अय्यर और पृथ्वी शॉ दोनों शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे है. इस सीजन एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड का अभी तक दिल्ली के नाम ही है.

दिल्ली ने कोलकाता के विरुद्ध 226 रनों का लक्ष्य इसी सीजन में चेस किया है जो आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा चेस है. बोलिंग ब्रिगेड की ज़िम्मेदारी मार्कस, अक्षर पटेल, आश्विन और रबादा के कंधो पर होगी. इस समय रबादा पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे ऊपर है. युवा खिलाड़ी ही दिल्ली टीम की ताकत साबित हो रहे है.

चेन्नई के लिए यह होंगे की प्लेयर्स

बल्लेबाज़ी की बात करे तो शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस के ऊपर अच्छी शुरुआत देने का दारोमदार होगा. फाफ डू प्लेसिस इस समय अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे है. ऑरेंज कैप की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर है. शेन वॉटसन का फॉर्म में लौट आना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अच्छी खबर है.

वहीँ मिडिल आर्डर में धोन अम्बाती रायडू, धोनी और ब्रावो बल्लेबाज़ी को मजबूती प्रदान करेंगे. बोलिंग डिपार्टमेंट की बात की जाए चेन्नई की बोलिंग इस सीजन थोड़ी कमज़ोर ही साबित हुई है. बोलिंग का भार दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा के कंधो पर रहेगा। पिछले मैच में मिली जीत से टीम के मनोबल पर काफी फर्क पड़ा होगा.

पिच और मौसम रिपोर्ट

मौसम विभाग के अनुसार शारजाह में मौसम बिलकुल साफ़ रहने की उम्मीद है. बात गर्मी की करे तो तापमान 24 से 37 डिग्री सेल्सियस के रहेगा. दिन में मैच होने की वजह से खिलाड़ियों को गर्मी से जूझना पड़ सकता है. पिच की बात करे तो यह काफी स्लो पिच है. इसका फ़ायदा सीधा बल्लेबाज़ों को मिलेगा. वहीँ स्पिनर्स के लिए भी ये पिच काफी मददगार साबित होगी. मगर इस सीजन में तेज़ गेंदबाज़ काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे है.

इस मैदान पर अब तक कुल 13 टी-20 मैच खेले गए गए है जिसमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते है और बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 4 मैच जीती है. इस सीजन इस मैदान पर अब तक 7 मैच खेले जा चुके है जिसमें 5 मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है. इस लिहाज़ से टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहेगी.

पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसतन स्कोर 149 और दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसतन स्कोर 131 ही रहा है. मगर इस बार जिस तरह से आईपीएल में रन बन रहे है उससे देखकर लगता है की यह स्कोर काफी बोना साबित होने वाले है.

चेन्नई की टीम ने 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है वहीँ दिल्ली की टीम आज तक आईपीएल के फाइनल में भी कभी नहीं पहुंची पायी है. मगर इस बार दिल्ली की टीम आईपीएल के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2020: RCB vs RR: ‘करो या मारो’ के मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी राजस्थान, बैंगलोर से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी

IPL 2020: MI vs KKR: मुंबई के पास फिर से नंबर 1 बनने का सुनहरा मौका, कोलकाता से लगातार 10 मैच जीतती आ रही है मुंबई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *