PM मोदी 23 से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज, नीतीश के साथ करेंगे 11 रैली, जानें

बिहार विधानसभा को लेकर अब प्रचार का दौर जोर पकड़ने लगा है। दलों के स्टार प्रचारक अब मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। रैलियों का दिन और समय तय किया जाने लगा है। बीजेपी की तरफ से जहां सबसे बड़े प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं जदयू की तरफ से नीतीश कुमार।

महागठबंधन की बात करें तो राजद से तेजस्वी और तेजप्रताप के अलावा राबड़ी देवी, भाकपा से कन्हैया कुमार हैं वहीं कांग्रेस की तरफ से राहुल प्रियंका मोर्चा संभालते नजर आ सकते हैं।


पीएम नरेंद्र मोदी की बिहार चुनावों में रैली को लेकर पहली जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को गया जिले में पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान एनडीए प्रत्याशियों के साथ बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कुछ केंद्रीय मंत्री भी उनके साथ मंच साझा कर सकते हैं। वहीं खबर यह भी है कि पीएम की इसके अलावा भी बिहार में कई रैलियां होंगी। हालांकि अभी तक पीएमओ से इनको लेकर क्लियरेन्स का इंतजार है।


आपको बता दें कि बिहार चुनावों में एनडीए पीएम मोदी की लोकप्रियता का भरपूर फायदा लेने के मूड में है। यही वजह है कि पीएम की अकेले आयोजित होने वाली रैलीयों के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ संयुक्त रैली भी कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुल 11 संयुक्त रैलियों को संबोधित कर सकते हैं। इनमे से कुछ वर्चुअल तो कुछ फिजिकल हो सकती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *