बिहार विधानसभा चुनाव- लालू बोले- जिसने छीनी नौकरी सारी, बदल दो उसको अबकी बारी..

बिहार विधानसभा चुनावों के तारीखों के एलान के साथ ही नए नारों, वादों और दावों की शुरुआत दल और नेताओं की तरफ से हो गई है। यह चुनाव मुख्यतः नीतीश बनाम तेजस्वी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि महागठबंधन की अगुवाई जहां तेजस्वी कर रहे हैं वहीं एनडीए की तरफ से नीतीश ही चेहरा रहेंगे यह तय है। इस बार के चुनावी परिदृश्य से लालू प्रसाद यादव गायब हैं। इसकी वजह है उनका जेल में होना हालांकि जेल से भी वह एक्टिव हैं।


चुनाव की तारीखों के एलान से पहले और तारीखों के एलान के बाद भी लालू लगातार ट्वीट के माध्यम से एक्टिव हैं। बेशक उनका ट्विटर एकाउंट उनके परिवार की तरफ से ऑपरेट किया जा रहा है लेकिन अंदाज़ लालू वाला रखने की भरसक कोशिश की जाती है। लालू ने अब ट्वीट करते हुए एक बार फिर राज्य की नीतीश और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।


लालू ने अपने ट्वीट में लिखा-जिसने चलाया पैदल बिहारी,बदल दो उसको अबकी बारी, जिसने छीनी नौकरी सारी, बदल दो उसको अबकी बारी, जिसने वोट से की गद्दारी, बदल दो उसको अबकी बारी, जिसके राज में हिंसा भारीजिसके राज में तंग है नारी, बदल दो उसको अबकी बारी, जिसने सबकी तरक्की मारी, बदल दो उसको अबकी बारी।

आपको बता दें कि यह पहली बार नही जब लालू ने कविता या शायरी के माध्यम से सरकार को घेरा है। इससे पहले भी वह लगातार जेल में रहते हुए सक्रिय रहे हैं और जोरदार हमला बोलते रहे हैं।

यह भी पढ़ें बिहार विधानसभा चुनाव-चुनाव आयोग ने तय की प्रत्याशियों की खर्च सीमा, जानें

यह भी पढ़ें बिहार विधानसभा चुनाव- राजद को इस दल का मिला साथ, जानें कितना होगा असर

यह भी पढ़ें बिहार विधानसभा चुनाव- नितीश सरकार और राजद में ज़ुबानी जंग तेज़, एक दूसरे को बता रहे है बीते युग की पार्टी

यह भी पढ़ें बिहार चुनाव- सीट बंटवारे की उहापोह से परेशान दल, संभावित उम्मीदवारों में भी संशय की स्थिति

यह भी पढ़ें इस दिन हो सकता है बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, कोरोना काल मे चुनाव कराने वाला पहला राज्य होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *