लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की हुई मौत का नही कोई रिकॉर्ड, राहुल बोले-तुमने न गिना तो क्या मौत न हुई?

कोरोना वायरस की वजह से देश मे 25 मार्च से लगाये गए सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान देश मे कितने मजदूरों की मौत हुई मोदी सरकार के पास इससे संबंधित कोई आंकड़े नही हैं। सरकार यह बात सदन में कह चुकी है जबकि मीडिया में उस दौर में रोज यह खबरें आम थी जब कहीं न कहीं से रोज ऐसी मौतों के होने की खबरें आम थी। अब इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जोरदार हमला बोला है।


राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट करते हुए लिखा,” मोदी सरकार नही जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मजदूर मरे और कितनी नौकरियां गयीं।  तुमने न गिना तो क्या मौत न हुई? हां मगर दुख है सरकार पे असर न हुई, उनका मरना देखा जमाने ने, एक मोदी सरकार है जिसे खबर न हुई।”

आपको बता दें कि राहुल का बयान लोकसभा में सरकार के संसद में दिए उस बयान के बाद आया है जिसमे सरकार ने कहा था कि लॉकडाउन की वजह से लाखों मजदूर शहर से गांव की ओर लौटे और इनमे से कई मौतें अलग अलग वजहों से हुई लेकिन इसका कोई आंकड़ा उपलब्ध नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *