भारत को ऑप्टिकल फाइबर के जाल से घेरने की ‘ड्रैगन’ चल रहा है चाल, हुआ बेनकाब

चीन अपनी चालबाज़ी से बाज़ ही नहीं आ रहा है. कभी लद्दाख में तो कभी अरुणाचल में तो कभी पाकिस्तान के सहारे वह भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है मगर हर बार उसे मुँह की ही खानी पड़ रही है. मगर अब चीन भारत को फाइबर के जाल के ज़रिये घेरने की कोशिश कर रहा है.

रक्षा सूत्रों को उपग्रह से मिली तस्वीरों के मुताबिक चीन LAC के इर्द-गिर्द अंडरग्राउंड ऑप्टिकल फाइबर केबल्स का एक जाल बिछा रहा है. इन केबल्स के द्वारा वह अपना कम्युनिकेशन सिस्टम मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. इन हाई स्पीड केबल्स के ज़रिये चीन इन ऊंचाइयों पर भी हाई स्पीड इंटरनेट जैसी सुविधाओं का प्रयोग कर सकेगा. इससे चीनी सैनिको के बीच आपस में संपर्क बनाना और भारतीय सेना पर नज़र बनाना आसान होगा.

एक्सपर्ट्स की माने तो चीन को अब ये समझ आ गया है की वह लड़ाई में पारम्परिक तरीके से भारत को मात नहीं दे सकता इसलिए वह ‘डिजिटल वॉर’ के जरिये भारत को कमज़ोर करने की कोशिश कर रहा है. चीन के फाइबर केबल्स बिछाने के पीछे एक और अहम कारण है. वह भविष्य की तैयारी में जुट गया है.

आपको बतादें की चीन की जालसाज़ी से निपटने के लिए भारतीय सेना ने LAC के नज़दीक अपने सैनिको को मोबाइल फ़ोन न इस्तेमाल करने की सख्त हिदायत दे रखी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *