सर्वे में 75 प्रतिशत लोग कोरोना मामले पर मोदी सरकार के काम से खुश, कहा देश सुरक्षित हाथों में

‘आईएएनएस सी वोटर कोविड -19 ट्रैकर’ द्वारा कोरोना महामारी को लेकर किये गए सर्वे में देश के लोगों ने मोदी सरकार को पास कर दिया है. सर्वे में 75.8 प्रतिशत लोगों का मानना है की जिस तरह मोदी सरकार ने कोरोना महामारी में देश को संभाला है वह काबिले तारीफ़ है.

आईएएनएस सी वोटर के मुताबिक वह पिछले 6 महीनों से लोगों से लगातार कोरोना और मोदी सरकार के कामकाज को लेकर सर्वे कर रहे है. सर्वे में सरकार पर भरोसे, तैयारी का सूचकांक, आय और रोजगार में परिवर्तन और कोविड-19 लक्षणों के प्रसार जैसे पहलुओं पर लोगों की राय ली गई.

लोगों का मानना है की मोदी सरकार कोरोना महामारी से निपटने में सफल रही है. सरकार द्वारा उठाये गए क़दमों से लोग संतुष्ट नज़र आये. हालांकि सर्वे में एक ख़ास बात निकलकर सामने आयी है की लोगों में अब कोरोना माहमारी का डर पहले जैसा नहीं रहा है. एक प्रश्न, “मुझे डर है कि मुझे या मेरे परिवार में किसी व्यक्ति को कोरोनावायरस हो सकता है”, इस प्रश्न पर 50 प्रतिशत लोगों ने कहा ‘काम के लिए घर से निकलना तो पड़ता ही है. मास्क लगाकर निकलने से अब उतना डर नहीं लगता.’ सर्वे में एक चौंकाने वाली बात जो सामने आयी है वह ये है की 56 प्रतिशत लोगों का मानना है की कोरोना महामारी को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है.

इंडेक्स ऑफ प्रिपेयर्डनेस के अनुसार करीब 53 प्रतिशत लोगों ने अपने घर 3 या उससे अधिक हफ़्तों का खाने का सामान और दवाईयां स्टॉक की हुई है. सर्वे में एक बात सामने आयी है जो थोड़ी निराश करने वाली है. 51.75 प्रतिशत से अधिक के परिवार के कामकाजी सदस्यों के वेतन और आय कम हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *