मनोज बाजपेयी ने भोजपुरी रैपर बन गाया ‘बंबई में का बा’, गाने ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया,

मनोज बाजपेयी फिल्मों में अपने अलग अंदाज़ के लिए जाने जाते है. चाहे वह शूल फिल्म में तेज़ तर्रार इंस्पेक्टर की भूमिका हो या गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में एक नामी गुंडे की. मगर इस बार सबको चौंकाते हुए मनोज बाजपेयी भोजपुरी रैपर की भूमिका में सामने आये है. सामने ही नई आये है बल्कि उन्होंने भोजपुरी में रैप भी किया है.

इस गाने से मनोज बाजपेयी की एक अलग ही प्रतिभा सामने आयी है.. सोशल मीडिया पर भोजपुरी रैप सांग ‘बंबई में का बा’ आते ही वायरल हो गया. इसे यूट्यूब पर लेख लिखे जाने तक 10 लाख से ऊपर लोग देख चुके है. ये गाना अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बना है और इसे टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है.

ये रैप मुंबई में बसे प्रवासी मज़दूरों पर आधारित है. इसमें मनोज बाजपेयी पूछ रहे है की आखिर सभी लोग मुंबई ही क्यों आते? सोशल मीडिया पर लोग इससे बेहद पसंद कर रहे है. आपको बतादें की 2011 में अभिनेता धनुष का गाना ‘Why This Kolaveri Di’ भी काफी हिट साबित हुआ था. इस गाने को धनुष ने अपनी आवाज़ दी थी.  

Bambai Main Ka Ba | Bhojpuri Rap | Manoj Bajpayee | Anubhav Sinha | Anurag Saikia | Dr Sagar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *