राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दकी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद दी जानकारी

कोरोना का कहर पूरी दुनिया मे लगातार जारी है। संक्रमितों और मृतकों की संख्या हर दिन एक नए रिकॉर्ड बनाते जा रही है। बिहार भी इससे अछूता नही है। बिहार में बेहतर होती रिकवरी दर के बीच भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि राहत की बात यह है कि राज्य में टेस्ट का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए प्रतिदिन डेढ़ लाख के पार जा चुका है। इसी बीच ओस वायरस की चपेट में क्या आम क्या खास हर कोई आ रहा है। अब राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दकी के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है।

कोरोना से संक्रमण की जानकारी खुद अब्दुल बारी सिद्दकी ने दी है। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा,”मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर्स ने मुझे हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी थी जिसके चलते मैं हॉस्पिटल में भर्ती हुआ हूँ। मेरा इलाज चल रहा है, घबराने की कोई बात नहीं है। आप सभी शुभेक्षुओं से अनुरोध है कि इस समय जो भी व्यक्ति मेरे संपर्क में आये हैं, वह अपना कोविड-टेस्ट अवश्य करवा लें।   

मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर्स ने मुझे हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी थी जिसके चलते मैं हॉस्पिटल में…

Posted by Abdul Bari Siddiqui on Tuesday, 8 September 2020

आप सबके मेरा हाल जाने के लिए बहुत से फ़ोन, SMS व वॉट्सएप्प मेसेजस आ रहे हैं जिनका मैं जवाब नहीं दे पा रहा हूँ, उसके लिए मुझे खेद भी है। आप सभी का प्यार हमेशा मेरे साथ रहा है…. आप सब के आशीर्वाद और शुभेच्छा के लिए आभारी हूँ। आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी मैं दुआ करता हूँ…..।”

आपको बता दें कि इससे पहले राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह सहित कई अन्य नेता इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *