ये है 5 फिल्में जो ड्रग्स और बॉलीवुड की दोस्ती बयान करती है

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद एक बार फिर से ड्रग्स से बॉलीवुड की दोस्ती उजागर हो गई है. कंगना रनौत ने आरोप लगाया है की बॉलीवुड में ड्रग्स का खुलकर इस्तेमाल होता है और उन्होंने तो कई साथी कलाकारों के टेस्ट तक करने की बात तक कह दी है. खैर ये पहला मौका नहीं है जब ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर बॉलीवुड पर आरोप लगा है. बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर कई फिल्में भी बनी है जिन्हें लोगों ने बेहद पसंद किया है.

आइये हम आपको आज बताते है की कौनसी है वो 5 फिल्में-

1- Page 3- मधुर भंडाकर द्वारा निर्देशित ये फिल्म बॉलीवुड दुनिया की चकाचोंध के पीछे की सच्चाई लोगों के सामने उजागर करती है और दिखती है की कैसे खुलेआम इन रंगीन मिजाज़ पार्टियों में ड्रग्स का इस्तेमाल होता है.

2- Fashion- मधुर भंडाकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दर्शाया गया है कैसे फैशन दुनिया की चकाचोंध में एक मशहूर मॉडल ड्रग के चलते अपनी ज़िन्दगी बर्बाद कर लेती है. प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म में मुख्या किरदार निभाया है.

3- Udta Punjab-  2016 में आयी इस फिल्म ने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा था. इसमें दिखाया गया है कैसे एक मशहूर गायक ड्रग्स का इस्तेमाल करता है. यही नहीं, इसमें पंजाब में ड्रग्स का इस्तेमाल कैसे होD रहा है, इसको भी दर्शाया गया है. इस फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ था और इससे पंजाब सरकार ने बैन भी कर दिया था.

4- Sanju- संजय दत्त की ज़िन्दगी पर बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर ने मुख्य भूकीमा निभाई है. इस फिल्म के एक हिस्से में दिखाया गया है कैसे संजय दत्त ड्रग्स और शराब के आदि हो जाते है और अपना पूरा करिअर दाँव पर लगा देते है.

5- Dev D- अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभय देओल ने मुख्य भूमिका निभाई है. इसमें दिखाया गया है की कैसे एक बिगड़ैल अमिरजयादा अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और होने के बाद ड्रग्स और शराब का नशा करने लगता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *