भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78,512 नए मामले सामने आए, 971 मौतें हुईं।

देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 36,21,246 है, जिसमें 7,81,975 सक्रिय मामले, 27,74,802 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 64,469 मौतें शामिल हैं

कल(30 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,23,07,914 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 8,46,278 सैंपल कल टेस्ट किए गए

तेलंगाना में 30 अगस्त को 1,873 नए COVID19 मामले, 1,849 रिकवरी मामले और 9 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,24,963 हो गई है जिसमें 31,299 सक्रिय मामले, 92,837 रिकवरी मामले और 827 मौतें शामिल हैं

भारत में कोविड-19 संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 27 लाख के पार चली गयी और स्वस्थ होने की दर 76.61 प्रतिशत हो गयी है जबकि इस महामारी से मृत्युदर और घटकर 1.79 फीसदी रह गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. इससे यह भी सामने आया कि उपचाराधीन मरीज की संख्या कुल संक्रमितों का महज 21.60 फीसदी है.

मंत्रालय का कहना है कि लगातार अधिकाधिक मरीजों के इस संक्रमण से उबरने, अस्पतालों से छुट्टी मिलने एवं एवं पृथक वास से बाहर आने के साथ ही देश में अबतक 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में कोविड-19 के कुल 78,761 नये मरीजों के सामने आने से बढ़कर कुल मामलों की संख्या 35,42,733 हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में 948 और लोगों के इस रोग से जान गंवाने के चलते अबतक 63,498 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *