धोनी के बाद रैना को मिली पीएम की चिट्ठी, रैना ने कहा…

15 अगस्त के दिन जब भारतीय क्रिकेट के दो धुरंधरों ने कुछ मिनटों के अंदर क्रिकेट से संन्यास के एलान किया तो प्रशंसकों में उदासी छा गई। हर तरफ से अलग-अलग प्रतिक्रियाओं के आने का दौर शुरू हुआ। इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब महेंद्र सिंह धोनी के बाद सुरेश रैना को चिट्ठी लिख कर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सुरेश रैना ने इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए दी। इससे पहले धोनी ने भी पीएम मोदी का आबहर व्यक्त किया था।


रैना को लिखी चिट्ठी में पीएम मोदी ने कहा है कि ’15 अगस्त 2020 को आपने जो फैसला लिया, निश्चित रुप से वो आपकी जिंदगी के सबसे मुश्किल फैसलों में से एक होगा। मैं आपके लिए रिटायरमेंट शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता, क्योंकि आप अभी भी बेहद ही युवा और उर्जावान हैं।क्रिकेट के मैदान पर आपका करियर शानदार रहा है।आ अब आप अपनी नई जिंदगी के लिए तैयार हो चुके हैं।’

पीएम ने गुजरात में खेले गए मैच को याद करते हुए कहा, ‘वर्ल्ड कप 2011 के दौरान आपके प्रदर्शन को देश कभी नहीं भूलेगा, मैंने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आपके खेल को लाइव देखा था। उस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वॉर्टरफाइनल मैच खेल रही थी।आपकी पारी ने भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि फैंस आपके कवर ड्राइव शॉट को जरूर मिस करेंगे।मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि उस मैच को लाइव देखा था।’

खिलाड़ियों को न सिर्फ मैदान में उनके प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है, बल्कि ग्राउंड के बाहर किए गए व्यवहार की प्रशंसा की जाती है। आपके जद्दोजहद करने की चाहत कई युवाओं को उत्साहित कर सकती है। अपने करियर के दौरान कई बार आपको निराशा हाथ लगी, जिसमें चोट से गुजरना शामिल था, लेकिन हर बार आपने चुनौतियों को पार पा लिया, ये आपकी दृढ़ता है।

पीढ़ियां न सिर्फ आपको एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर याद रखेंगी बल्कि एक उपयोगी गेंदबाज के रूप में भी आपके रोल को भुलाया नहीं जा सकेगा।आप एक ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन पर मौका आने पर कप्तान भरोसा कर सकते हैं आपकी फील्डिंग शानदार रही थी।इस दौर के कुछ बेस्ट अंतरराष्ट्रीय कैचों पर आपके निशान नजर आते हैं। आपने जितने भी रन बचाए उनका हिसाब लगाने में तो कई दिन लग जाएंगे।’

इससे पहले पीएम मोदी ने धोनी को चिट्ठी लिख अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। धोनी को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की जमकर तारीफ की थी। मोदी ने धोनी को लिखा था कि उन्होंने छोटे शहर से आने वाले युवाओं को एक बड़ा ख्वाब देखने की प्रेरणा दी है। माही में नए भारत की आत्मा झलकती है।

पीएम के इस पत्र के जवाब में धोनी ने पीएम का आबहर व्यक्त करते हुए लिखा कि एक कलाकार, सोल्जर और स्पोर्ट्सपर्सन जिस चीज के लिए तरसते हैं, वह है प्रशंसा, कि उनकी मेहनत और त्याग को हर कोई देख रहा है और उनकी सराहना की जा रही है। पीएम @narendramodi आपकी प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए आपका आभार।

रैना ने भी पीएम की चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देते हुए उनका आभार व्यक्त किया और लिखा जब हम खेलते हैं, तब हम अपना खून और पसीना देश के नाम कर देते हैं। इससे बेहतर तारीफ कुछ और नहीं हो सकती जब आपको लोगों से प्यार मिलता है और देश के पीएम का स्नेह प्राप्त होता है। नरेंद्र मोदी जी आपकी प्रशंसा भरे शब्दों और शुभकानाओं के लिए शुक्रिया। मैं कृतज्ञता से इसे स्वीकार करता हूं। जय हिंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *