बेंगलुरु में मिले एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज़, 23 लोगों की मौत

कोरोना ने कर्नाटक में बुधवार को एक बार फिर से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. कोरोना के 7883 मामले सामने आये है और केवल बेंगलुरु में 2802, जो एक दिन में सर्वाधिक है. इसके साथ ही कर्नाटक में कोरोना मरीज़ो की संख्या बढ़कर 1,96,494 हो गई है. कर्नाटक में बुधवार को 53 हज़ार ज्यादा टेस्ट किये गए जो एक दिन में किये गए टेस्ट में सर्वाधिक है. जानकारों का कहना है कोरोना के एक दिन में इतने मामले मिलने के पीछे टेस्ट की सख्या बढ़ना हो सकती है.

प्रदेश में कोरोना से बुधवार को 113 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी जिसमें से 23 सिर्फ बेंगलुरु में दर्ज की गई है. मरने वालो में 11 साल का बच्चा और 92 साल का बुजुर्ग भी शामिल है. कोरोना मामले में प्रदेश में अच्छी बात केवल ये देखने को मिली की 7,034 लोग ठीक होकर घर जा सके.

  • Active Status 196494 Confirmed
  • Inactive Status 80343 Active
  • Death Status 112633 Recovered
  • Inactive Status 3510 Deceased

वहीँ दूसरी ओर बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया की 15 अगस्त को मानेकशॉ ग्राउंट में होने वाले कार्यक्रम में 75 कोरोना वार्ड में काम करने वाले डॉक्टर्स और स्टाफ को और 25 कोरोना से लड़कर ठीक हुए मरीज़ो को आमंत्रित किया गया है. इस अवसर पर कर्नाटका के मुख्यमंत्री बी एस यदुरप्पा ध्वजारोहण करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *