आंध्रप्रदेश- कोरोना अस्पताल में तब्दील होटल में भीषण आग, 7 की मौत, कई जख्मी

आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में आज सुबह आग लग जाने की एक घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के जख्मी होने का अनुमान है। इस होटल को एक निजी अस्पताल ने किराए पर लिया था। यह हादसा अहले सुबह तकरीबन 5 बजे हुआ। हादसे का कारण शॉर्टसर्किट को माना जा रहा है। इस अस्थाई अस्पताल में 22 लोगों का इलाज चल रहा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने इस बारे में आंध्रप्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी से बात कर हर संभव सहायता देने की बात कही है। आपको बता दें कि इस होटल का नाम स्वर्ण पैलेस बताया जा रहा है। इसे रमेश हॉस्पिटल ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए किराये पर लिया था।

गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश से पहले गुजरात के अहमदाबाद में श्रेय कोविड अस्पताल में अगलगी की घटना गुरुवार को हुई थी। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी। आग अस्पताल के चौथी मंजिल पर लगी थी।

PIC COURTSEY- Deccan Herald

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *