गृह मंत्री अमित शाह हुए कोरोना पॉजिटिव, अमिताभ नेगेटिव पढ़ें
गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गये हैं.

Home Minister Amit Shah during the Hindi Divas Samaroh in New Delhi, Saturday, Sept. 14, 2019. (Hindi Divas is observed to mark the decision of the Constituent Assembly to extend official language status to Hindi on this day in 1949. Hindi Divas was first observed in 1953 ) Express Photo By Amit Mehra
गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गये हैं. ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं. अमित शाह के संक्रमित होने के बाद कई बड़े नेताओं उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई है.
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) August 2, 2020
गौरतलब है कि देश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच अब तक शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े नेता इसकी चपेट में आ चुके हैं. इसी वायरस की बात करें तो दूसरी तरफ बीते कुछ समय से अस्पताल में इलाजरत अभिनेता अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस बात की जानकारी अमिताभ के पुत्र अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी है.आपको यह भी बता दें कि आज ही उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री की कोरोना के कारण मौत हो गई. बीते कुछ समय से उनका इलाज चल रहा था.
🙏🏽 my father, thankfully, has tested negative on his latest Covid-19 test and has been discharged from the hospital. He will now be at home and rest. Thank you all for all your prayers and wishes for him. 🙏🏽
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) August 2, 2020