भारत के सबसे बड़े दुश्मन की हुई यह हालत,पढ़ें

दुनिया में अगर कोई देश आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित है तो वह है भारत। कई बार भारत को आतंक को झेलने और जूझने में बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। इन्ही घटनाओं में 1999 में कंधार विमान अपहरण कांड भी शामिल है। इसी विमान अपहरण की घटना के बाद भारत को अपने दुश्मन नंबर एक और आज भी मोस्ट वांटेड मसूद अजहर को रिहा करना पड़ा था। यह रिहाई न सिर्फ तब दुनिया को सन्न कर गई थी बल्कि आतंक का यह आका रिहा हो कर एक बार फिर भारत के खिलाफ साजिश रचने को आज़ाद हो गया था। तब से लेकर आज तक उसके बारे में अंदाज़ और आकलन ही लगाए जाते रहे हैं। वह गिरफ्त में नही आया या यूं कहें पाक में उसे सुरक्षित पनाहगाह मिल गई।

am

अब इसी आतंक के आका से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर के मुताबिक मसूद अजहर जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। वह एक अस्पताल में भर्ती है। उसे अस्पताल में लंबा वक्त हो चुका है। एक खुफिया अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर एचटी को बताया कि मसूद को गुर्दे और रीढ़ की हड्डी से संबंधित गंभीर बीमारी है। उसका इलाज रावलपिंडी के संयुक्त मिलिट्री अस्पताल में चल रहा है। आपको बता दें कि भारतीय अधिकारियों ने फिलहाल इस बात की पुष्टि नही की है लेकिन इतना जरूर कहा कि वह लंबे समय से अपने गृह नगर के क्षेत्रों में नही दिखा है। ऐसे में गिरफ्तारी न सही बीमारी की वजह से ही सही लेकिन उसके अस्पताल में होने से भी आतंकी घटनाओं में कुछ कमी आने की उम्मीद है। साथ ही भारत के पास खुश होने की वजह भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *