पंखे से लटकी मिली थी इस खूबसूरत बंगाली अभिनेत्री की लाश
न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि क्षेत्रीय फ़िल्म इंडस्ट्री में भी आत्महत्या कर जान गंवा देने वाले अभिनेता और अभिनेत्रियों की एक लंबी फेहरिस्त है।

न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि क्षेत्रीय फ़िल्म इंडस्ट्री में भी आत्महत्या कर जान गंवा देने वाले अभिनेता और अभिनेत्रियों की एक लंबी फेहरिस्त है। इसी क्रम में बंगला फ़िल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नही है। हर आत्महत्या के पीछे कुछ न कुछ वजह होती है। काम का दबाव हो या निजी जिंदगी में उथलपुथल, पैसे की कमी हो या परिवार से अनबन, इन सभी का अंजाम हमेशा से दुखद रहा है। आइये आज आपको बताएं ऐसी ही एक खूबसूरत अभिनेत्री के बारे में जिसने बांग्ला फिल्मों से काफी लोकप्रियता पाई लेकिन आत्महत्या कर यह दुनिया छोड़ गई।
इस अभिनेत्री का नाम बितास्ता साहा था। 7 फरवरी 2017 को उनकी लाश उनके अपने ही घर मे पंखे से लटकी मिली थी। उनके हाथ की नसें भी बुरी तरह से कटी हुई थी और शरीर पर भी चोट के निशान थे। उन्होंने कई बांग्ला फिल्मों में अपनी अदा का जलवा बिखेरा था लेकिन इस तरह अचानक उनका चला जाना सबको अचंभित कर गया।