प्रद्युमन मामले में बिल्कुल सही साबित हुई हमारी राय, सीबीआई ने लगाई मुहर

इस पोस्ट को बताने से पहले हम आपका आभार व्यक्त करना चाहते हैं. यह आपका सहयोग और अपनापन ही है जो हमें लगातार आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा हैं. जी हाँ एक छोटे से स्तर पर काम करते हुए हमने अपने आकलन और सटीक ख़बरों और तथ्यों से सबसे पहले आपको बताया कि प्रद्युमन की हत्या में बस कंडक्टर शामिल नहीं है इसके पीछे कोई और है और आज सीबीआई की जांच के बाद रेयान इंटरनेशनल स्कूल के ग्यारहवीं क्लास के बच्चे की गिरफ़्तारी ने हमारे आकलन, तथ्यों और आंकड़ों पर मुहर भी लगा दी है. आपका सहयोग हमें लगातार मिला इसके लिए पुनः आपका आभार.

आपको यहाँ यह बता दें कि आज से ठीक दो महीने पहले गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में आज के ही दिन एक ७ साल के मासूम बच्चे प्रद्युमन की हत्या कर दी गई अलग अलग चैनलों ने अपने-अपने हिसाब से आकलन किया, आंकड़ें दिए,साक्ष्य दिया,सेंसेशन बनाया और जितना हो सका इसका टीआरपी के लिए उपयोग किया लेकिन यकीन मानिये हमें न टीआरपी की लड़ाई लड़नी थी न ही हम किसी के पक्ष में थे न ही विपक्ष में हमने बस सच्चाई बताने की कोशिश की थी. सबसे पहले हमने इस मामले में आपको बताया था कि इस केस में जिस बस कंडक्टर को कातिल बताया जा रहा है दरअसल वह इसमें कहीं शामिल ही नहीं है. आज सीबीआई ने हमारी इस खबर की पुष्टि कर दी है.

सीबीआई ने बताया की प्रद्युमन की हत्या उसी के स्कूल में ग्याहरवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने महज इसलिए कर दी क्योंकि उसे स्कूल में होने वाली परीक्षा की तिथि को आगे बढ़वाना था और इसके लिए ही उसने मासूम प्रद्युमन की हत्या को अंजाम दिया.. हमने आपको यह भी बताया था कि कंडक्टर की गरीबी को पैसों का मोल देकर ख़रीदा गया. आप चाहें तो यह वीडियो और आज भी हमारा यह आकलन ऊपर क्लिक कर देख सकते हैं.

ऐसे ही सटीक और अन्य सच्चाई से रूबरू कराती ख़बरों के लिए हमें फॉलो करें और सबसे पहले नोटिफिकेशन पाएं.आपकी पसंद और समर्थन ही हमारी प्राथमिकता है. कल पढ़ें हिमाचल चुनाव का आकलन, जानें राज कौन बनेगा नया महाराज. सटीक और बिलकुल सही आकलन के साथ तो अभी हमें फॉलो और लाइक करें.

Third party image reference

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *