उत्तरप्रदेश के बहराइच में हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायल और मृतक लोगों का ताल्लुक बिहार से है। यह सभी लोग एक जीप में सवार होकर पंजाब जा रहे थे। इसी दौरान जीप के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।
पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा ने इस घटना के बारे में बताया कि हादसा सुबह लगभग 5:30 बजे के आसपास पयागपुर के सुकईपुरवा चौराहा अंतर्गत लालपुर ग्राम सभा के पास हुआ। हादसे में घायलों को सीएचसी पयागपुर एवं जिला अस्पताल बहराइच में इलाज के लिए भेजा गया है। सभी की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है। सभी मजदूर बिहार के सीवान, गोपालगंज जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं।