1 लाख के नजदीक पहुंचा प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 95735 केस, कुल आंकड़ा 44 लाख के पार..

भारत सहित दुनियाभर में कोरोना के मामलों के तेजी से बढ़ने का क्रम लगातार जारी है। कोरोना के नए मामलों की संख्या ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यूँ तो पिछले कई दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या 90 हजार के पार रही थी लेकिन संख्या की बात करें तो आज एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए यह आंकड़े 95 हजार की संख्या को पार कर एक लाख के करीब जा पहुंचे हैं।


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत के अंदर कोरोना के कुल 95,735 नए मामले सामने आए जबकि 1172 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई। इन आंकड़ों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 44 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 44,65,864 पर जा पहुंची है।


एक्टिव केस की बात करें तो देशभर में कोरोना से संक्रमित 9,19,018 लोगों का इलाज जारी है। इस खतरनाक महामारी के चपेट में आने से अभी तक कुल 75,062 लोग जान गंवा चुके हैं। अच्छी खबर बस यह है कि अब तक 44 लाख लोगों में से 34,71,784 लोग ठीक हो चुके हैं। देशभर के आंकड़ों के बीच महाराष्ट्र अब भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की सूची में सबसे आगे है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 23,816 नए मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *