सामाजिक कार्यकर्ता और आर्य समाज का प्रतिष्ठित चेहरा स्वामी अग्निवेश का आज निधन हो गया. उनकी उम्र 80 साल थी. पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे स्वामी अग्निवेश को सोमवार को तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद नई दिल्ली स्थित स्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज (ILBS) में एडमिट करवाया गया था. जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली.
अस्पताल के आधिकारिक बयान के अनुसार स्वामी अग्निवेश लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे. अस्पताल में भर्ती करवाने के एक दिन बाद ही इनके प्रमुख अंगो ने काम करना बिलकुल बंद कर दिया था जिस वजह से इन्हे वेंटीलेटर पर रखना पड़ा था. डॉक्टरों ने इन्हे बचाने की हर मुमकिन कोशिश की मगर आज शाम दिल का दौरा पड़ने से इनका निधन हो गया. अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार शाम 6 बजकर 30 मिनट पर स्वामी अग्निवेश ने अंतिम सांस ली.
स्वामी अग्निवेश के निधन पर राहुल गाँधी ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया है. उन्होंने लिखा “बंधुआ मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और आर्य समाज के क्रांतिकारी नेता स्वामी अग्निवेश जी का आज निधन हो गया।स्वामी जी का निधन आर्य समाज सहित पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।मेरी विनम्र
श्रद्धांजलि।”
स्वामी अग्निवेश सामजिक और राजनितिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते थे. अग्निवेश ने 1970 में आर्य सभा नाम की राजनीतिक पार्टी की स्थापना की थी. 70 के दशक में ही यह हरियाणा से चुनाव जीतकर विधानसभा भी पहुंचे थे और सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे थे. आपको बतादें की आम लोगों के बीच इनकी पहचान तब बनी जब यह 2011 में अन्ना आंदोलन से जुड़े. हालाँकि वैचारिक मतभेदों के चलते इन्होने खुद को आंदोलन से अलग कर लिया
था. अग्निवेश कंट्रोवर्सिल प्रोग्राम बिग बॉस का भी हिस्सा रहे है.