स्मार्टफोन हाथ में हो तो हर कोई किसी न किसी खास लम्हे, अवसर, जगह और चेहरे को खास तरीके से शूट कर यादों में संजो लेना चाहता है। इसके लिए न सिर्फ कैमरा बल्कि करेज(साहस) भी खूब दिखाया जाता है। हालांकि यह शौक कई बार जान पर आफत को आमंत्रित कर जाता है। ऐसा ही हुआ दो युवाओं के साथ जब वो बेस्ट शॉट क्लिक करने के चक्कर मे ऐसी खतरनाक जगह पर पहुंच गए कि गिरने के बाद उनकी मौत हो गई।
यह खबर है बड़वानी जिले के रामगढ़ ग्राम की जहां किला देखने गए दो युवक सेल्फी लेने के प्रयास में पांव फिसलने से 1000 फीट गहरी खाई में जा गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम हैं दिनेश पिता पिरला और बंटी पिता वेस्ता निवासी डही डूबघाटा। घटना सोमवार शाम की बताई गई है। हालांकि उनके शव आज निकाले जा सके और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया।