सुशांत सिंह राजपूत केस में पहले दिन से अगर कोई शक के घेरे में है तो वह नाम है रिया चक्रवर्ती का। वह बेशक अपने दिए इंटरव्यू में खुद को बेकसूर बताती रही हैं और समय समय पर विक्टिम कार्ड खेलने का प्रयास किया है लेकिन जैसे जैसे सीबीआई सहित अन्य एजेंसियों की जांच आगे बढ़ रही है रिया पर शिकंजा कसता जा रहा है।
इस केस में ड्रग्स के एंगल के सामने आने के बाद अब रिया, उसका भाई शोविक सहित कई लोग अब अपने ही बिछाए जाल में फंसने लगे हैं। सैमुअल मिरांडा और शोविक जहां पहले ही इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं वहीं नए खुलासे में रिया चक्रवर्ती की संलिप्तता पाए जाने के बाद उन पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
सेंट्रल इनवेस्टिगेशन एजेंसीज ने अपनी जांच में ये पाया है कि ऊपरी तौर से रिया चक्रवर्ती का इनवॉल्वमेंट ड्रग्स खरीदने, बेचने और उसका इस्तेमाल करने में था। यह खुलासे उनकी व्हाट्सएप्प चैट से हुआ है। जबकि रिया पहले ड्रग्स के एंगल के सामने आने के बाद से यह लगातार कहती रही हैं कि उनका ड्रग्स से कोई लेना देना नही है।