वैश्विक महामारी कोरोना से भारत भी बुरी तरह प्रभावित है। भारत कुल संक्रमण के मामले में दुनिया के दूसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है। पिछले 24 घंटों में सामने आए 90 हज़ार से ज्यादा नए मामलों के साथ ही भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है। अब भारत से आगे सिर्फ अमेरिका है। हालांकि राहत भरी खबर बस इतनी है कि ब्राज़ील और अमेरिका मौतों के कुल मामलों में भारत से काफी आगे हैं।
इस दौर में जहां रोज और हर पल बुरी ख़बरों के आने का सिलसिला जारी है ऐसे में एक पॉजिटिव न्यूज़ यह है कि पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 70,072 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो गए हैं। इससे पहले 3 सितम्बर को 68,584 लोग, 1 सितम्बर को 65,081 लोग और 24 अगस्त को 57,469 लोग ठीक हो चुके हैं।
देश के बेहतर होते कुल रिकवरी रेट में से पांच राज्यों का योगदान ही 60 फीसदी का है।महाराष्ट्र ने 21 फीसदी रिकवरी का योगदान दिया है, जो कि सबसे ज्यादा है। इसके बाद 12 फीसदी के साथ तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश का 11.91 फीसदी, कर्नाटक का 8.82 फीसदी और उत्तर प्रदेश का 6.14 फीसदी योगदान रहा।