बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स विभाग की इस केस में एंट्री ने जांच को अलग दिशा दे दी है। इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी की संभावना बनी हुई है। आज सुबह आ रही ताजा जानकारी के मुताबिक इस मामले में शुरू से शक के घेरे में रहीं रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
रविवार सुबह NCB की एक टीम रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच टीम ने उन्हें समन भी जारी किया है। खबरों के मुताबिक पहले ही कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी टीम के हाथ रिया के खिलाफ कई सबूत लगे हैं। यह समन इसी के बाद जारी किया गया है और आने वाले समय मे रिया की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
आपको बता दें कि इस केस में पहले से ही रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और ड्रग पैडलर जैद को NCB की टीम गिरफ्तार कर चुकी है। कहा यह भी जा रहा है कि दीपेश सावंत को सरकारी गवाह बनाया जा सकता है।