मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी तैयारी के बीच कल बीजेपी ने ग्वालियर-चंबल इलाके में एक रैली आयोजित की। इस रैली में सीएम शिवराज सिंह चौहान,राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जैसे बड़े नाम शामिल हुए।
इस रैली में एक दिलचस्प वाकया तब हुआ जब सिंधिया ने सीएम शिवराज के सामने मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के लिए मंच पर ही चप्पल मंगाई और उन्हें पहनाने लगे। दरअसल इसके पीछे कारण यह है कि मंत्री जी ने शपथ ली थी कि जब तक उनके इलाके के लोगों की पेयजल और स्वच्छता संबंधी परेशानियां दूर नही हो जाती वह चप्पल नही पहनेंगे।
इस प्रतिज्ञा के बाद से मंत्री जी नंगे पांव ही रहा करते थे। यहां तक कि मंत्री पद की शपथ भी उन्होंने नंगे पांव ली थी। हालांकि कल रैली में सिंधिया ने कहा कि उनके क्षेत्र की समस्याएं संबंधी काम पूरे कर लिए गए हैं और मंत्री जी की प्रतिज्ञा पूरी हुई इसलिए अब उन्हें चप्पल पहन लेनी चाहिए। इससे संबंधित एक तस्वीर भी उन्होंने ट्विटर पर साझा की है।
अपने क्षेत्र में पेयजल और स्वच्छता संबंधी काम पूरे होने पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्यम्न सिंह तोमर जी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के समक्ष चप्पल पहना कर शपथ तोड़ी। @PradhumanGwl @ChouhanShivraj #मप्र_सदस्यता_अभियान_2020 pic.twitter.com/Neyz38qXw3
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 22, 2020