उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में सुबह 5 बजे एक बड़ा हादसा हुआ. एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के फ़ौरन बाद उसमें आग लग गई और इससे पहले लोग कुछ समाज पाते, आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई है और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए है.
यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ. बस बिहार से गुजरात जा रही थी. बस के अंदर 72 लोग सवार थे. इस हादसे में कई अन्य यात्री भी घायल हुए है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा फिरोजाबाद जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना नसीरपुर इलाके के 54 नंबर कट पर हुआ है। बिहार से गुजरात जा रही डबल डेकर निजी बस GJ 01 ET 8877 सुबह 5 बजे के करीब डिवाइडर से टकराई। इसके बाद बस में आग लग गई। बस के टकराने से जैसे ही आग लगी तो लोगों की नींद खुल गई और देखा बस में आग लगी हुई है और चारों तरफ धुँआ ही धुँआ है. जैसे तैसे लोगों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई.
मौके पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग को भुजाया. हालांकि लोगों का सारा सामान इसमें जलकर राख हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और स्तिथि का जायज़ा लिया. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मरने वाले की शिनाख्त बिहार के सुपौल क्षेत्र के पिवहा गांव निवासी विष्णु पुत्र काड़ा ऋषिदेव के रूप में हुई है.