क्या देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना के खिलाफ जंग एक सप्ताह में ही जीत ली है? उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है? इसका जवाब है फ़िलहाल ऐसी कोई खबर नहीं है। बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी जरूर थी लेकिन बाद में यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया है। इसके बाद गृह मंत्रालय ने भी स्पष्ट किया है। अधिकारियों ने बताया की अभी अमित शाह का कोविड टेस्ट नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि 2 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए थे।शुरुआती लक्षण के बाद उन्होंने कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के माध्यम से साझा की थी।इसके बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां डॉ सुनील कटारिया की टीम उनका इलाज कर रही है।