दिल्ली की जनता के लिए एक खुशखबरी है. आज से दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर मेट्रो अपनी पुरानी रफ़्तार से दौड़ेगी. यही नहीं, सभी रुट पर मेट्रो की सुविधा सुबह 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक जारी रहेगी. ANI ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी.
आज एयरपोर्ट लाइन की मेट्रो की भी शुरआत करदी गई है. इसके साथ ही सभी रूटों पर मेट्रो का संचालन शुरू हो गया है. कोरोना के चलते मेट्रो को अलग-अलग फेज में आम जनता के लिए खोला गया. DMRC को कोरोना महामारी से निपटने के लिए ख़ास इंतज़ाम करने पड़े हैं. मेट्रो में सफर करने वालों के लिए उसने ख़ास गाइडलाइन्स भी बनाई है जिन्हे मानना अनिवार्य अन्यथा मेट्रो स्टेशन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. DMRC ने ख़ास हिदायत दी है की अपनी यात्रा से आधा घंटा पहले यात्री मेट्रो स्टेशन पहुंचे.
यही नहीं, गाइडलाइन्स न मानने वालो के ऊपर जुर्माना भी लगाया जाएगा. DMRC अबतक 92 लोगों पर मास्क ना लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने के कारण जुर्माना भी लगा चुकी है.