कोरोना वायरस हर दिन विकराल रूप धारण करता जा रहा है. हर दिन संक्रमितों के संख्या और आंकड़ों में एक नया उछाल देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान 61,537 नए मामले सामने आए हैं और 933 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 48900 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में सात अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,33,87,171 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमे से 5,98,778 नमूनों का परीक्षण शुक्रवार सात अगस्त को ही किया गया.
-
Active (29.64%)
619088 (11704)
Active
(29.64%)
619088
(11704) -
Discharged (68.32%)
1427005 (48900)
Discharged
(68.32%)
1427005
(48900) -
Deaths (2.04%)
42518 (933)
Deaths
(2.04%)
42518
(933)
आपको बता दें कि अभी तक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,88,611 हो गई है. जिनमें से 6,19,088 सक्रिय मामले हैं, 14,27,005 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 42,518 लोगों की मौत हो चुकी है.