यूँ तो लोग अपने बॉस और कंपनी से हमेशा दुखी नजर आते हैं लेकिन आज एक ऐसी पॉजिटिव खबर आई है जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है। यह खबर कोलकाता से आई है जहां एक कंपनी ने अपने यहां काम कर रहे कर्मचारी की मौत के बाद उसकी लाश को उसके घर तक भेजने के लिए 60 लाख रुपये खर्च कर दिए।
ऐसे समय मे जब कम्पनियां घाटे और कोरोना का बहाना बनाकर लोगों को काम से निकाल रही हैं ऐसे दौर में इस कंपनी का यह कार्य वाकई दूसरों के लिए मिशाल और प्रेरणादायक है।
दरअसल कोलकाता में स्थित एक कंपनी में इंदौर के रहने वाले रितेश डूंगरवाल मैनेजिंग डायरेक्टर के पद अपर तैनात थे। वह पिछले दो साल से कंपनी से जुड़े हुए थे। गत दिनों हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया था। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को इंदौर भेजने के लिए कंपनी ने 180 सीटर प्लेन बुक किया। परिवार उनके पार्थिव शरीर को लाने की तैयारी में था लेकिन इमे काफी समय लग रहा था जिसके बाद कंपनी को तरफ से सारे इंतजाम किये गए।
कंपनी ने अपने 30 कर्मचारियों को कोलकाता में परिवार की मदद के लिए भेजा जबकि 3 कर्मचारी परिवार के साथ इंदौर गए और बाकी क्रिया कर्म में मदद की। अपने कर्मचारी के लिए कंपनी की तरफ से किये गए इस प्रयास की हर ओर सराहना हो रही है।