JEE एग्जाम के आंकड़े शेयर कर स्वामी ने शिक्षा मंत्री को घेरा, निशंक बोले-गलत हैं…

सुब्रमण्यम स्वामी बीजेपी के ऐसे नेता और सांसद हैं जो सोशल मीडिया पर न सिर्फ प्रो एक्टिव हैं बल्कि अपनी सरकार के फैसलों पर भी लगातार सवाल उठाते रहे हैं। हाल के कुछ दिनों की बात करें तो स्वामी सुशांत सिंह राजपूत केस, कोरोना काल मे परीक्षा के आयोजन और देश की गिरती जीडीपी सहित अपनी ही पार्टी के आईटी सेल प्रमुख के खिलाफ हल्ला बोलते नजर आए हैं।


इसी क्रम में एक बार फिर सुब्रमण्यम स्वामी ने परीक्षा के मुद्दे पर आंकड़े पेश करते हुए शिक्षा मंत्री से सवाल किया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैंने इस बात की सटीक गिनती कि पिछले सप्ताह कितने छात्रों ने जेईई की परीक्षा दी। 18 लाख पास डाउनलोड किए गए थे जिसमें से महज 8 लाख छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए। ये उस देश का अपमान है जो विद्या और ज्ञान को बढ़ाता है !

हालांकि स्वामी के इस ट्वीट पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जवाब देते हुए इसे गलत बताया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जवाब देते हुए कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी मैं परीक्षा के संबंध में कुछ तथ्यों को रिकॉर्ड पर रखना चाहूंगा। JEE MAIN परीक्षा में आवेदकों की संख्या 8.5 लाख थी न कि जितना 18 लाख आपने ट्वीट किया है। इसके अलावा भी एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए शिक्षा मंत्री ने जानकारियां साझा की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *