पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बिहार को पेट्रोलियम प्रोजेक्ट्स से जुड़े कई बड़े तोहफे दिए। पीएम ने आज दो गैस बॉटलिंग प्लांट सहित सैकड़ों किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन की सौगात भी बिहार को दी है। पीएम ने बिहार को यह सौगात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से सौंपी। इस कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई लोग उपस्थित थे।
पीएम ने आज पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन का बांका तक विस्तार, बांका में इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और चंपारण में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के गैस बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण किया। इन योजनाओं का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ने 17 फरवरी 2019 को किया था। यह सारी योजनाएं कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद रिकॉर्ड वक़्त में पूरी की गई हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) द्वारा निर्मित 193 किलोमीटर की दुर्गापुर-बांका पाइपलाइन खंड पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन विस्तार परियोजना का हिस्सा है। दुर्गापुर-बांका खंड मौजूदा 679 किलोमीटर की पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन का बांका में नई एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र तक विस्तार है। यह पाइपलाइन पश्चिम बंगाल, झारखंड तथा बिहार से गुजरती है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बिहार के लिए जो प्रधानमंत्री पैकेज दिया गया था उसमें पेट्रोलियम और गैस से जुड़े 10 बड़े प्रोजेक्ट थे, इन पर करीब 21,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाने थे। आज ये 7 वां प्रोजेक्ट है जिस में काम पूरा हो चुका है।’