बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद कई ऐसे मामले सामने आए थे जब कहा गया था कि थाने में जब कर रखी गई शराब चूहे चट कर गए। बिहार पुलिस के इस मासूमियत भरे जवाब पर तब बड़ी जगहंसाई हुई थी। अब ऐसा ही एक मामला गाँजे को लेकर सामने आया है।
यह मामला है बिहार के भागलपुर जिले के बरारी थाने का। जानकारी के मुताबिक यहां थाने के मालखाने में रखे कुल गाँजे में से 20 किलो गांजा गायब है। इसका आरोप भी चूहों पर लगा है। हालांकि पुलिस की इस दलील पर न यकीन हो रहा न ही इसमें कोई सच्चाई नजर आती है।
यह सारा मामला तब खुला जब जब्त गाँजे को कोर्ट में पेश किया गया। जब्ती के वक़्त इसका कुल वजन 92.50 किलो था जबकि दुबारा पेशी के वक़्त जब वजन कराया गया तो यह महज 79.50 किलो निकला। हैरानी की बात यह है कि कुछ पैकेट्स से ही गांजा निकला था बाकी सभी पैकेट्स सुरक्षित थे। वजन कम होने के बाद जांचकर्ता दरोगा ने इसका आरोप चूहों के माथे मढ़ दिया। हालांकि इस मामले के प्रकाश में आने के बाद विभागीय कार्रवाई की बात कही जा रही है।