केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संथान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। उन्हें रात 2 बजे एम्स के ओल्ड प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया। उन्हें थकान और शरीर में दर्द संबंधित परेशानी बताई जा रही है। एम्स निदेशक डाॅ. रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा है। एम्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है और पोस्ट कोविड केयर के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। वह अपना काम अस्पताल से जारी रखेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था। हालांकि 14 अगस्त को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और उसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। डॉक्टरों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में थे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी।