मार्च के महीने से लेकर अभी तक ट्रेन और मेट्रो के संचालन को लेकर बस कयास लगाये जाते रहे हैं हालांकि अनलॉक 4 की गाइडलाइंस में मेट्रो के परिचालन को अनुमति मिल गई। देश मे ट्रेनों के नियमित संचालन को लेकर अभी भी संशय है हालांकि पर्व-त्योहार के मौसम को देखते हुए अब रेलवे सूत्रों ने इस बारे में बड़ी जानकारी साझा की है।
ख़बरों के मुताबिक कोरोना महामारी के दौर में पहले श्रमिक स्पेशल और बाद में राजधानी एक्सप्रेस सहित 230 अन्य ट्रेनों का संचालन कर रहा रेलवे अब 100 से ज्यादा और ट्रेनें शुरू कर सकता है। इससे संबंधित जानकारी देते हुए कुछ सूत्रों ने बताया कि इसको लेकर राज्यों से बातचीत जारी है वहीं इसके बाद गृह मंत्रालय की मंजूरी भी लेनी होगी। इन खबरों से यह स्पष्ट है कि भारतीय रेलवे कोरोना काल में और स्पेशल ट्रेनें चलाकर यात्रियों को बड़ी राहत दे सकता है।