बिहार के मोतिहारी से एक दुखद घटना सामने आई है जिस में नाव पलटने से लोगों की मौत हो गई। शिकारगंज थाना क्षेत्र के सिकरहना नदी में नाव पलटने से 20 से अधिक लोग नदी में डूब गए।
डूबे हुए लोगों में से फिलहाल छह लोगों के शव निकाल लिए गए हैं और शेष की तलाश की जा रही है। यह हादसा शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढिया गांव में रविवार, 26 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे हुआ जिसके बाद से सिकरहना घाट पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
इसके बीच से नाव चला रहा एक व्यक्ति तैर कर बाहर निकलने में सफल हुआ है। जानकारी के मुताबिक सभी लोग नाव से मवेशियों के लिए चारा काटने सरेह की ओर जा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर नाव पलट गई और भयावह हादसा हुआ।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम, गोताखोर के साथ लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। वहीं, कई प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद हैं।
स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य लोग भी राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं। शिकारगंज थाना प्रभारी के अनुसार अब तक छह लोगों का शव नदी से निकाला जा चुका है जिसमें एक बच्ची का शव भी शामिल है।
उसकी पहचान चांदनी कुमारी के रूप में की गई है। नाव पलटने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया जिससे घटना के बाद मौके पर गांव वाली की भीड़ लग गई।