लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर जारी गतिरोध के बीच थलसेना प्रमुख एमएम नरवणे दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख में हैं। वह गुरुवार को यहां पहुंचे थे। सेना अध्यक्ष यहां भारतीय सेना की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इस दौरे पर आने के बाद सेना प्रमुख का बड़ा और अहम बयान सामने आया है। सेना प्रमुख ने अपने बयान में कहा है कि लाइन ऑफ एक्चुअल कण्ट्रोल (LAC) पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण है।
हालांकि इससे आगे बोलते हुए सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि स्थिति नाजुक जरूर है लेकिन भारतीय सेना में उत्साह है। जो भी जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए थे वह सेना ने हमारी सुरक्षा को देखते हुए उठाये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीमा पर हम यथास्थिति बनाये रखने के पक्षधर हैं और बातचीत से हल निकालने की कोशिश जारी है।
आपको बता दें कि सेना प्रमुख एमएम नरवणे का यह दौरा ऐसे समय मे हो रहा है जब सीमा पर हर दिन चीन उकसावे की हरकत कर रहा और भारतीय सेना से लगातार मिली मात से बौखलाया हुआ है।