आगरा- केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सेना से मांगी गई मदद

उत्तरप्रदेश के आगरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सिकंदरा इलाके में दो केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया है। आग की लपटें इतनी भयावह है कि कई किलोमीटर दूर से भी धुँए का गुबार उठता देखा गया। एहतियातन प्रशासन ने आसपास के लोगों को घरों से निकाल लिया है। फायर टेंडर की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं हालांकि आग की भयावहता को देखते हुए सेना से मदद मांगी गई है।

आपको बता दें कि आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे सब्जी मंडी के समीप टोप्लास्ट और आगरा केमिकल नाम से दो फैक्टरी हैं। इन्हीं दोनों फैक्टरियों में सोमवार दोपहर 2 बजे के आसपास आग लग गई। यहां बनने वाले केमिकल का इस्तेमाल जूते की शोल में किया जाता है। 

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि स्थिति को देखते हुए आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है। वायुसेना और रिफाइनरी से मदद मांगी गई है। फायर टेंडर की भी कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। इस रास्ते पर आवागमन को भी एहतियातन रोक दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *