दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर से परेशान आमलोग अब पानी मे अमोनिया और अनियमित सप्लाई से जूझ रहे हैं। इस मामले को लेकर अब राजनीति भी तेज होती दिख रही है। सरकार जहां इस दिशा में उठाये गए कदमों के बारे में जानकारी दे रही है वहीं अब कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।
कांग्रेस के नेता अभिषेक दत्त ने इस बाबत समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में कहा,’दिल्ली के लोग सल्फर में सांस ले रहे हैं और पीने में उनको अमोनिया मिल रहा है। दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को साफ पानी और हवा देने में विफल हो गई है। दिल्ली में 1380 एमजीडी पानी की आवश्यकता है और दिल्ली सरकार मात्र 900 एमजीडी पानी ही दे पा रही है।’
आपको बता दें कि दिल्ली में यमुना के पानी मे अमोनिया की मात्रा ज्यादा बढ़ने के कारण जल शोधन संयंत्रों में गड़बड़ी आ गई। इससे पानी की सप्लाई अवरुद्ध हो गई है। हालांकि आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि हरियाणा से दिल्ली तक यमुना के पानी में प्रदूषकों के स्तर में वृद्धि होने के कारण दो प्रमुख वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गए। ये सब अमोनिया का स्तर बढ़ने से हुआ। प्रभावित हिस्सों में कल सुबह तक सामान्य जलापूर्ति होगी।