जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में आतंकी घुसपैठ को रोकने की कोशिश के दौरान चार जवान शहीद हो गए। इनमे से एक जवाब बिहार के मधेपुरा के रहने वाले आशुतोष कुमार हैं। वह मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानपुर के वार्ड नंबर 17 के जागीर गांव निवासी रबिन्द्र यादव के इकलौते बेटे थे।
आशुतोष की शहादत पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जवानों की इस शहादत हमेशा याद किया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने आशुतोष और अन्य जवानों की शहादत को नमन करते हुए लिखा,’जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए शहीद हुए बिहार के वीर सपूत मधेपुरा के लाल कैप्टन आशुतोष कुमार समेत चार जवानों को शत-शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि!जय हिंद, जय भारत।’