गाजियाबाद के एक फ्लैट में एक महिला के आत्महत्या से सनसनी फैल गयी। यह घटना आज सुबह की है। महिला के अलावा इस फ्लैट मे रहने वाला पालतू कुत्ता भी मृत हालात में मिला जिससे मामला संदिग्ध हो गया है। यह फ्लैट एक डॉ का बताया जाता है और मृतक उनकी पत्नी है। पुलिस यूँ तो इसे आत्महत्या का केस में रही है लेकिन इसके बावजूद जांच जारी है।
आश्चर्य की बात यह है कि महिला के साथ घर मे उस वक़्त उनके पति डॉ बेनी सिंह भी मौजूद थे लेकिन उन्हें इस घटना की खबर तक नही हुई और जब हुई तब तक काफी देर हो चुकी थी। बताया यह भी जा रहा है कि डॉ बेनी सिंह पर काफी कर्ज था और इसी की वजह से उन्होंने सपरिवार आत्महत्या करने की सोची। जहर उन्होंने भी इस्तेमाल किया लेकिन इसका असर उनपर नही हुआ और मामला खुल गया। उनकी पत्नी का नाम करुणा है।