अगले साल अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई है और सबसे ज्यादा सक्रियता रिपब्लिकन खेमे में दिख रही है जहां पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित 13 उम्मीदवार राष्ट्रपति बनने की रेस में शामिल है।
इसमें भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर हर्षवर्धन सिंह के आने के बाद इस मुकाबले में शामिल होने वाले भारतवंशी उम्मीदवारों की संख्या 3 हो गई है।
भारतीय मूल के उम्मीदवार में इंजीनियर, उद्यमी और दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर भी शामिल है।हर्षवर्धन सिंह के दावेदारी से पूर्व विवेक रामास्वामी और निक्की हेली रेस में मौजूद है।
हर्षवर्धन सिंह पेशे से एयरोस्पेस इंजीनियर है और इससे पूर्व वे 2017 और 2021 में न्यूजर्सी के गवर्नर पद के उम्मीदवार थे, 2018 में हाउस सीट और 2020 में सीनेट के पद के लिए उम्मीदवारी पेश की थी लेकिन हर बार उन्हें नाकामी मिली थी।
विवेक रामास्वामी पेशे से उद्यमी है और अपने जोशीले भाषण के लिए जाने जाते है। 2021 में राजनीति में आने से पहले वह रोइवैन्ट साइंसेज फार्मा कंपनी के सीईओ थे।
वहीं निक्की हेली दो बार दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर और यूएन में अमेरिका की पूर्व राजदूत रह चुकी है। हर्षवर्धन सिंह ने अपने साक्षात्कार में बताया कि अमेरिकी मूल्यों को बहाल करने के लिए हमें मजबूत नेतृत्व की जरूरत है इसलिए मैंने राष्ट्रपति पद के लिए 2024 चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी से नामांकन करने का फैसला किया है।
वहीं अगले साल 15 से 18 जुलाई 2024 तक रिपब्लिकन पार्टी की बैठक होनी है जहाँ राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा होगी।