भारत में कोरोना से मौत का मीटर 50 हज़ार के पार, पिछले 24 घंटो में हर 3 मिनट में 2 मौत

भारत में कोरोना मरीज़ो की संख्या रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटो में भारत में 57,982 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के अब तक 26 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके है जो अब चिंता का विषय बनता जा रहा है. अगर मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटो में 941 मरीज़ो ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. इसका मतलब हर 3 मिनट में 2 कोरोना मरीज़ो ने दम तोड़ा है. बीते 11 दिनों में लगभग 10 हज़ार लोगों को इस महामारी से अपनी जान गवानी पड़ी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल 26,47,664 कोरोना के केस सामने आये है जिनमें से 19,19,843 लोग इस कोरोना को सफलतापूर्वक हराकर इलाज के बाद अपने घर जा चुके है. इस वक़्त देश में कुल 6,76,900 एक्टिव केस है जिसमें ज्यादातर लोगों की हालत स्थिर है.

मृत्यु दर में गिरावट जारी

इसी बीच राहत की बात ये हो सकती है भारत में मृत्यु दर लगातार घट रही है. पिछले हफ्ते भारत में मृत्यु दर 1.99 फीसदी थी जो अब घट कर 1.92 फीसदी रह गई है. देश में लगातार कोरोना की जांच की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. इसका आंकड़ा एक दिन में 7 लाख सैंपल तक पहुँच गया है. अभी तक देश में कुल 2.95 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.

कोरोना के एक्टिव केसेस की बात करे तो 1.5 लाख मरीजों के साथ महाराष्ट्र इसमें पहले पायदान पर आता है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *